नगर परिषद् योजना चयन समिति की हुई बैठक, दिये जरुरी दिशा-निर्देश
- उपायुक्त ने नगर प्रशासन को दिये आवश्यक निर्देश
- नगर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में नगर परिषद् झुमरी तिलैया अंतर्गत योजना चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से विधायक डॉ नीरा यादव शामिल हुई। बैठक में नगर प्रशासक द्वारा बताया गया कि झुमरी तिलैया शहर के विभिन्न चौक-चौरहों पर यातायात सुगमीकरण हेतु आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाईटिंग की व्यवस्था की गई। डिवाईडर का रंग रोगन का कार्य किया गया है।
बैठक में उपायुक्त ने नगर प्रशासक को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात सुगमीकरण हेतु डिवाइडर लगाने हेतु समीक्षा कर मुख्य स्थानों पर डिवाईडर लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही नगर परिषद् मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर स्थल चिन्हित करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही गुणवत्तायुक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त रंजन ने गुमो में पार्क निर्माण एवं खेल मैदान के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश नगर प्रशासक को दिया। ब्लॉक मैदान परिसर के पास ओपन जिम एवं योग शेड निर्माण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए योग शेड निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा नगर प्रशासक को निर्देश दिये कि झलपो तालाब, भास्कर तालाब, मोरियावां तालाब, इंदरावा तालाब औऱ नवादा तालाब का सौंदर्यकरण करने को लेकर प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त नाला निर्माण, सड़क निर्माण इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गयी। उपायुक्त ने नगर प्रशासक को निर्देश दिये कि पार्यावरण के दृष्टिकोण से पूरे नगर परिषद् क्षेत्र में पौधारोपण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक डॉ नीरा यादव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, नगर प्रशासक विनित कुमार व अन्य मौजूद थे।