LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चुनाव के मद्देनजर बीईओ ने बूथ को लेकर कई विद्यालयों का किया निरीक्षण

  • बिजली, पानी, शौचालय सहित पाई गई अन्य कमियां, दुरूस्त करने का दिया निर्देश

गिरिडीह। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को देखते हुए तिसरी बीईईओ रंजीत चौधरी ने प्रखंड के सभी विद्यालय बूथों का निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबंधित विद्यालय के सचिव को मानकों के अनुसार बूथों को दुरुस्त करने का निर्देश दिए। बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सभी बूथों का लगातार निरक्षण किया जा रहा है। बताया कि प्रखंड के अंतर्गत 90 बूथ सरकारी विद्यालय में स्थित है। विगत कई दिनों से सभी बूथों का निरक्षण किया जा रहा है। इस दौरान कई विद्यालय में कमियां पाई गई है।

बताया कि प्रखंड के निरीक्षण के दौरान खटपोंक, भुराई, पालमो सहित विद्यालय में स्थित बूथ की स्थिति दयनीय पाई गई है। खटपोंक विद्यालय में बिजली कनेक्शन नही लिया गया है। पंखा नही लगाया गया है। शौचालय सही से नही बनाया गया है। वहीं पालामो स्कूल बूथ में बिजली कनेकशन नही है। भूराई स्कूल बूथ में शौचालय नही है। इस तरह कई विद्यालय के बूथ में चुनाव को लेकर कमी पाई गई है। जिसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons