LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के रानीखावा में दहेज उत्पीडन से तंग हो कर विवाहिता ने कुंए मंे कूदकर दी जान

गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के रानीखावा में 19 वर्षीय विवाहिता नीतू कुमारी ने कुंए में कूद कर जान दे दी। विवाहिता के कुंए में कूदकर जान देने की वजह पति बिट्टु रजक द्वारा मायके से दहेज मांगने के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात कही जा रही है। इधर जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई है। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने मामले की जानकारी मृतिका के परिजनों को भी दिया। और कुंए से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घटना सोमवार की अहले सुबह का बताया जा रहा है। जब रविवार की देर रात पति बिट्टु रजक से हुए विवाद से गुस्साई नीतू सोमवार की सुबह उठी। और घर के समीप कुंए में कूदकर जान दे दी। इतनी सुबह हुए घटना की आवाज उस वक्त कुछ ग्रामीणों ने सुना। और कुंए की तरफ भागे, इस दौरान ग्रामीणों ने नीतू कुमरी को बाहर निकालने का भी प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाएं। इस बीच नीतू के कुंए में कूदने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी पति बिट्टु घर से फरार होने में सफल रहा। तो ग्रामीणों ने उसे गांव में काफी तलाशा। लेकिन गांव में नहीं मिलने के बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons