गिरिडीह के रानीखावा में दहेज उत्पीडन से तंग हो कर विवाहिता ने कुंए मंे कूदकर दी जान
गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के रानीखावा में 19 वर्षीय विवाहिता नीतू कुमारी ने कुंए में कूद कर जान दे दी। विवाहिता के कुंए में कूदकर जान देने की वजह पति बिट्टु रजक द्वारा मायके से दहेज मांगने के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात कही जा रही है। इधर जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई है। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने मामले की जानकारी मृतिका के परिजनों को भी दिया। और कुंए से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घटना सोमवार की अहले सुबह का बताया जा रहा है। जब रविवार की देर रात पति बिट्टु रजक से हुए विवाद से गुस्साई नीतू सोमवार की सुबह उठी। और घर के समीप कुंए में कूदकर जान दे दी। इतनी सुबह हुए घटना की आवाज उस वक्त कुछ ग्रामीणों ने सुना। और कुंए की तरफ भागे, इस दौरान ग्रामीणों ने नीतू कुमरी को बाहर निकालने का भी प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाएं। इस बीच नीतू के कुंए में कूदने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी पति बिट्टु घर से फरार होने में सफल रहा। तो ग्रामीणों ने उसे गांव में काफी तलाशा। लेकिन गांव में नहीं मिलने के बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।