GeneralLatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

हाथ से दिव्यांगों को अत्याधुनिक हाथ पहनाएगी गिरिडीह और पूना की रोटरी क्लब, की जा रही तैयारी

गिरिडीहः
रोटरी गिरिडीह और पूना के संयुक्त तत्वाधान में हाथ से दिव्यांग को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ देने की योजना रोटरी क्लब ने तैयार कर लिया है। दोनों क्लब के संयुक्त तत्वाधान में इस योजना को तैयार किया गया। तो इसे मूर्त रुप देने में रोटरी के गिरिडीह सदस्य जुट भी गए है। लिहाजा, आगामी 19 दिसंबर को ऐसे जरुरतमंदो को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ दिए जाएगें। जो किसी हादसे में अपने हाथ को गंवा चुके है। क्लब के गिरिडीह अध्यक्ष सोनू पोद्दार ने जानकारी देते हुए पूरे योजना की रुपरेखा बताया। ऐसे में रोटरी ने इस प्रोजेक्ट का नाम एक हाथ आशा का दिया है। जिसे हाथ गंवा चुके दिव्यांगो की उम्मीद पूरी हो सके। 19 दिसबंर को रोटरी क्लब की और से शहर के श्याम सेवा समिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगो को निःशुल्क कृत्रिम हाथ देने की योजना तय की गई। तो कार्यक्रम के दिन श्याम सेवा समिति में पुणे के कई चिकित्सक भी शामिल होगें। जो ऐसे दिव्यांगो की पहचान कर उन्हें अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराएगें। श्याम सेवा समिति में रोटरी क्लब के इस योजना का पूरा जिम्मा मंयक राजगढ़िया, विजय सिंह, डा. मो. आजाद, विकास बगेड़िया को सौंपा गया। इधर अध्यक्ष सोनू ने अमेरिका में बने इस कृत्रिम हाथ के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि जब इस अत्याधुनिक हाथ को चिन्हित दिव्यांग पहनाएगें। तो स्वयं में फर्क महसूस करेगें। क्योंकि इसके कार्यभार की क्षमता चार सौ ग्राम तक है। तो 10 साल से लेकर उसे अधिक के आयु के दिव्यांग इस कृत्रिम हाथ को लगा सकेगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons