झरियागादी में गिरिडीह रोटरी ग्रेटर ने किया छात्रों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह रोटरी क्लब ग्रेटर की और से मंगलवार को सदर प्रखंड के झरियागादी में कैंप का आयोजन किया गया। रोटरी ग्रेटर ने उज्जवल दृष्टि अभियान कैंप का आयोजन कर इलाके के करीब सौ से अधिक छात्रों का आॅप्थोमोलाॅजिस्ट से छात्रों के आंखो की पावर शक्ति को जांचा गया। रोटरी ग्रेटर के इस शिविर में नेत्र चिकित्सक डा. निखिल अग्रवाल और अकांक्षा पोद्दार ने छात्रों के आंखो की जांच किया। दोनों नेत्र चिकित्सकों के अनुसार कम उम्र में कई छात्रों के आंखो में शक्ति आ जाता है। लेकिन कम उम्र में इसका दुष्परिणाम भी नजर आता है। ऐसे में वक्त पर आंखो की जांच को दोनों चिकित्सकों ने महत्पूर्ण बताया।
शिविर में दोनों चिकित्सकों ने सौ छात्रों के वजन के साथ लंबाई का भी जांच किया। और उनके अभिभावकों को कई छात्रों के आंखो को लेकर सुझाव भी दिया। इस दौरान शिविर में छात्रों के बीच पठन-पाठ्न के लिए काॅपी-किताब और बिस्कूट का वितरण किया गया। तो शिविर में क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार सोंथालिया, सुजय राज, शंकर लाडिया, विकास शर्मा, अनिल मिश्रा समेत कई मौजूद थे।