LatestNewsझारखण्ड

निकाय कर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन जारी, सीटू ने दिया समर्थन

कोडरमा। झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाईज फेडरेशन के आहवान पर आहूत नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायत का पांच दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतभोगी, अनुबंध और आऊटसोर्सिंग कर्मियों का स्थाईकरण की मांग को लेकर कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन भी नगर पर्षद झुमरीतिलैया, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच में हड़ताल के समर्थन में मजदूर कर्मचारियों ने धरना दिया। इस दौरान कर्मीयों ने समान काम का समान वेतन देना होगा, आऊटसोर्सिंग निजीकरण की नीति नहीं चलेगी, स्थाईकरण करना होगा, सफाई कर्मियों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता समाप्त करो आदि नारे लगाए।

आउटसोर्सिंग, संविदा और निजीकरण मजदूरों के शोषण का हथियार

हड़ताल को को सीटू की झारखंड राज्य कमिटी की ओर से समर्थन की घोषणा करते हुए सीटू नेता संजय पासवान ने कहा कि आऊटसोर्सिंग, संविदा और निजीकरण की नीति मजदूर कर्मचारियों के शोषण का हथियार है। कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण नगर पंचायत कोडरमा है। जहां आऊटसोर्सिंग कम्पनी निर्माण सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अन्तर्गत कार्यरत चार गरीब दलित महिला सफाई कर्मियों गीता देवी, रूबी देवी, संजू देवी और मुन्नी देवी को बिना कारण के काम से निकाल दिया गया। आज इन गरीब महिलाओं का परिवार भूखे मरने की स्थिति में है।

हड़ताल के कारण शहर में फैल रहा है कचरा

विदित हो कि झुमरीतिलैया, कोडरमा व डोमचांच में सभी 167 सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण गंदगी का अंबार लग गया है। प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करने में नाकाम है और शहर वासियों को अगले दो दिन कूड़ा कचरा का अंबार और झेलना होगा।

इनके ने नेतृत्व में जारी है हड़ताल

झुमरीतिलैया नगर पर्षद में रवि शंकर राम व संतोष दास, डोमचांच नगर पंचायत में राजेश दास, राजू कुमार, सुदामा कुमार दास, अजय दास, पवन डोम, सूरज वहीं कोडरमा नगर पंचायत में सियाराम, कन्हैया कुमार, विकी कुमार, नीरज कुमार व पवन कुमार हड़ताल का नेतृत्व कर रहे हैं। इनके अलावा सुनील डोम, संजय कुमार, अवधेश राम, सन्नी कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, राधेश्याम दास, तुलसी दास, बलदेव दास, मुकेश कुमार, रवि कुमार, गोला भुइंया, संजू कुमार, दिलीप राम, अनिल कुमार, कौशल्या देवी, बबीता देवी, लीलो देवी, मीना देवी, टूनू देवी, सौरव कुमार दास आदि धरना में शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons