15 दिसम्बर तक पूर्ण करें आवास निर्माण अन्यथा होगी कार्रवाई
गिरिडीह। आवास निर्माण को ले शुक्रवार को गावां प्रखंड कार्यालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला को-ऑर्डिनेटर अनिल कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी रामविलास पासवान एवं मधु कुमारी उपस्थित थीं। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित आवास योजना की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में जिन आवासों के लिए ढलाई तक रुपयों का भुगतान कर दिया गया है वे 15 दिसंबर तक आवास का निर्माण पूर्ण कर ले अन्यथा उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिन्हें दो किस्तों का भुगतान हुआ है वे भी शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करें। बैठक में अमरदीप निराला समेत कुछ पंचायत स्वयं सेवकों ने प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत की। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रोत्साहन राशि वैसे ही स्वयं सेवकों को दिया जाएगा जो पंचायत में सक्रीय रहकर काम करेंगे एवं मुखिया व पंचायत सचिव उनका उपयोगियता प्रमाण पत्र देंगे। निर्देश दिया गया कि सभी आवास निर्माण के प्रति पूर्ण जवाबदेही का निर्वहन करते हुए आवास निर्माण में तेजी लाए। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये थे मौजूद
मौके पर मुखिया सुकांता देवी, शब्दर अली, प्रवीण कुमार, अभिमन्यु रजवार, पंचायत सचिव विनोद यादव, प्रभु हाजरा, कृष्णदेव पंडित, दिनेश पांडेय समेत सभी पंचायत के स्वयं सेवक उपस्थित थे।