LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जम्मू में श्रद्धालूओं पर हुए आंतकी हमले के विरोध में विहिप ने टावर चौक पर किया प्रदर्शन

  • आतंकवादियों का किया पुतला दहन, सरकार से की आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालूओं पर हुए आंतकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद् ने गुरुवार को शहर के टॉवर चौक में प्रदर्शन करते हुए इस्लामिक जिहादी और पाकिस्तान समर्थित आंतकियांे का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा नेत्री प्रो0 विनीता कुमारी, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, शिवपूजन कुमार, पवन कंधवे, शिवशक्ति साहा, गुड्डु यादव समेत विहिप के कई कार्यकर्ता झंडा मैदान पहुंचे और आतंकवादियों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए टावर चौक पहुंच कर पुतला दहन किया।

मौके पर भाजपा नेत्री प्रो0 विनिता व विहिप के शिवपूजन सहित अन्य नेताओं ने कहा कि कटरा से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्वालुओं पर जिस तरह से इस्लामिक जिहादियों ने बर्बरता दिखाते हुए ताबड़तोड़ गोली फायरिंग किया। उससे साबित होता है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के पाले हुए इस्लामिक जिहादी कभी सुधर नहीं सकते है। कहा कि ऐसे में भारत सरकार को इसके खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राईक करने की जरुरत है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons