पंचायत सेवक ने वकील उमा शंकर पर लगाया मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
तिसरी थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी, आरोपी ने बताया आरोपो को निराधार
गिरिडीह। भंडारी के जनसेवक सह पंचायत सेवक दीपक चरण सिंह के साथ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आरोप को लेकर वकील उमा शंकर सिंह व इनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह पर तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित दीपक चरण सिंह ने तिसरी थाना में आवेदन दी है। बीडीओ के सामने मारपीट की गई।
आवेदन के अनुसार पीड़ित श्री सिंह ने बताया कि 14वें वित्त के ऑपरेटर सह एकाउंटेंट चंदन कुमार सिन्हा के साथ भंडारी सरकारी कार्यो के निष्पादन के लिए बाइक से जा रहा था। इस दौरान तिसरी पंचायत भवन के पास ओवरटेक कर भंडारी के सुरेंद्र सिंह अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी देने लगा और फाइल में रखे सरकारी दस्तावेज फाड़ दिया। इस बीच राहगीरों की भीड़ लग गई। जिसमंे दो सरकारी कर्मी जेई संजय साहू व दूसरा आनंद ने बीच बचाव करते हुए बीडीओ को इस घटना की जानकारी दी।
मंटु शर्मा ने आपसी सुलह हेतु सुरेंद्र सिंह को बुलाया गया। बीडीओ व गण्यमान्य लोग विवाद जानना चाहा जिसके पूछने ही वाले थे कि सुरेंद्र सिंह के भाई वकील उमा शंकर सिंह आये और दोनों भाई ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर हाथ छोड़ दिया। गोली मारने की धमकी देने लगे। किसी तरह जान बचा कर वहां से निकल पाये।
इधर आरोपी वकील उमाशंकर सिंह ने कहा कि मेरे भाई से मनरेगा योजना में पैसा की मांग कर रहा था। जिसे लेकर सिर्फ बहस हुई थी।