LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

कोडरमा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद सिंह बुधवार को करेंगे नामांकन

  • मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल, जनसभा को करेंगे संबोधित

गिरिडीह। चुनावी तपीश के बीच बुधवार को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। वे 11 बजे दिन में समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। वहीं, सुबे के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, गांडेय विधानसभा से उपचुनाव लड़ रही इंडिया प्रत्याशी कल्पना सोरेन सहित गठबंधन के सहयोगी सभी दलों के कई प्रमुख नेता भी नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बुधवार को नामांकन के बाद पपरवाटांड़ स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित जनसभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाकपा माले की अगुवाई में सभास्थल पर एक बैठक हुई। बैठक में माले के अलावे इंडी गठबंधन के झामुमो, कांग्रेस, राजद, व आप के नेता शामिल हुए और जनसभा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान भाकपा माले ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को जनसभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील जारी की है।

बैठक में मुख्य रूप से राजेश यादव, राजेश सिन्हा, तेज़लाल मंडल, हरगौरी साव, शंकर पांडेय, मनोज यादव, चंदन कुमार, उज्ज्वल साव, निशांत भास्कर, संजय यादव, कामेश्वर प्रसाद, पंचानंद प्रसाद, मजहर अंसारी, मो इकराम, तबारक अंसारी, मो आलम सहित कई अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons