LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ट्रैक्ट चोरी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • ड्राइवर ने ही अपने दोस्तों के सहयोग से की थी ट्रैक्टर की चोरी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मंसाडीह गांव से अली हुसैन के घर से ट्रेक्टर चोरी करने के मामले में सोमवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार कर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेजा गया है। ट्रैक्टर चोरी में मुख्य आरोपी रमेश रविदास को पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों में खीरु रविदास, विकास कुमार व मो. शाहबुद्दीन शामिल है। ट्रैक्टर चोरी के अलावे खीरु रविदास पर बाइक चोरी का भी मामला दर्ज किया गया है। विकास कुमार को पुलिस ने ट्रैक्टर खपाने का आरोपी है। पुलिस चोरी किये गये ट्रैक्टर के पार्ट्स हीरोडीह से बरामद की है।

जानकारी के अनुसार विगत दस जनवरी को मंसाडीह गांव से अली हुसैन के घर से उनके ही ड्राइवर रमेश रविदास ने खीरु रविदास सहित चार अन्य साथियों के मदद से ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अली हुसैन के आवेदन के बाद मंसाडीह ओपी थाना पुलिस ने कार्रवाई की। जिसमे तीन आरोपी खीरु रविदास मंसाडीह,विकास कुमार हीरोडीह व शाहबुद्दीन को गोलगो से गिरफ्तार की गई। चोरी मामले के अलावे खीरु रविदास को निमियाघाट थाना के क्षेत्र से ग्लेमर बाइक चोरी के मामले में कांड संख्या 3/22 में भी अभियुक्त बनाया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons