LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्रामों में बाल पंचायत चुनाव की तैयारी में जूटे बाल मित्र

गुमगी पंचायत में की बैठक

गिरिडीह। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा तीसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत अंतर्गत बाल मित्र ग्राम खिरोध में बाल पंचायत चुनाव के उम्मीवारों का चयन प्रक्रिया के तहत पूरी की गई। बच्चों के साथ बैठक आयोजित कर, लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराते हुए 11 सदस्यों की चयन प्रक्रिया पूरी की गई। विदित हो कि बच्चों के हक और अधिकार की लड़ाई कैलाश सत्यार्थी वर्षों से लड़ते आए हैं और आज भी वे उसी लगन और जोश के साथ लड़ रहे हैं। बाल मित्र ग्राम की परिकल्पना को वैश्विक स्तर तक कायम करने की कोशिश लगातार जारी है।

सामाजिक कुरीतियों के विरोध में किया दिवाल लेखन

प्रक्रिया के दौरान बच्चों के हक और अधिकार से जुड़ी तथा सामाजिक कुरीतियों के विरोध में दीवाल लेखन का कार्य बच्चों ने ग्राम में घूम-घूम कर किया। साथ ही चुनाव प्रचार का कार्य भी उन्होंने शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चों के साथ गतिविधि में कैलाश सत्यार्थी चिल्डेªंस फाउंडेशन के राजेश सिंह, संदीप नयन, तरुण कुमार ग्रामीण मेघन पंडित, राजू पंडित, पुष्पा देवी, मनोहर पंडित, विनती देवी, कार्तिक पंडित आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons