गांडेय में हुआ विश्वकर्मा समाज के प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन
गिरिडीहः
गांडेय के फूलची में विश्वकर्मा समाज ने प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में जहां समाजहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो सम्मेलन में शामिल हुए अतिथियों ने समाज के उत्थान पर कई महत्पूर्ण मुद्दें रखे। इस दौरान गांडेय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष अनिल राणा को मनोनित किया गया। तो महासचिव के लिए सहदेव राणा मनोनित किए गए। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए सुखेदव शर्मा, उपाध्यक्ष सुदामा राणा, ठाकुर राणा, रोनित राणा, चेतलाल राणा बनाएं गए। इसी प्रकार समाज के प्रखंड सचिव सुरेश राणा, मनभरण राणा, नारायण राणा, मोहन राणा को चुना गया। संयुक्त सचिव पद के लिए नन्हुक राणा, द्वारिका राणा, सुखदेव राणा और उमेश राणा मनोनित किए गए।
सम्मेलन में प्रखंड कमेटी के चयन के बाद मनोनित सदस्यांे को समाज के मजबूती की दिशा में कार्य करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज के प्रर्देश संरक्षक भुनेशवर राणा, प्रर्देश सचिव धनंजय राणा, जिलाध्यक्ष विनोद राणा, महासचिव देवकी राणा, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा समेत जिला कमेटी के बैजनाथ राणा, सोना राणा, राजू राणा, संतोष राणा, गोंविद राणा समेत कई मौजूद थे।