LatestNewsझारखण्डराँची

कल होंगे हेमंत सरकार के एक साल पूरे, मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम

सुरक्षा में चार आईपीएस, छह डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर समेत 500 जवानों की हुई तैनाती

रांची। हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में झारखंड सरकार द्वारा 29 दिसंबर को मोरहाबादी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिये जा रहे है। स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस, छह डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर समेत 500 जवानों की तैनाती की गई है।

इस संबंध में सोमवार को रांची डीसी छवि रंजन तथा एसएसपी सुरेंद्र झा ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर तैनात किए गए अधिकारियों पर ही समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी होगी। डीसी ने कहा कि समारोह में हमें एक साथ दो अलग-अलग मोर्चे पर काम करना होगा। एक तरफ जहां समारोह में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी। वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी से बचाव के लिए समारोह स्थल तक पहुंचने वाले लोगों के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने से लेकर मास्क लगाने की अनिवार्यता का हर हाल में पालन कराना होगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सादे लिबास में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक

बताया गया कि कार्यक्रम को लेकर सुबह 6 से रात 10 बजे तक शहर में सभी बड़े वाहनों की इंट्री रोक रहेगी। पंडरा और पिस्का मोड़ से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। छोटे वाहन इस रूट से चलेंगे और रातू रोड, न्यू मार्केट चैक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चैक की ओर जा सकेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons