LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

छठ पर्व को लेकर हेमंत सरकार ने पूर्व के गाइड लाइन में किया बदलाव

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कम संख्या में छठ घाटों पर जाने की दी इजाजत

रांची। लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर जारी किये गये गाइड लाइन को लेकर चारो तरफ से आलोचना की शिकार झारखंड सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है। मंगलवार की शाम को राज्य सरकार द्वारा पूर्व के गाइड लाइन को बदलाव लाते हुए नये सिरे से गाइड लाइन जारी किया है। नये गाइड लाइन के अनुसार सरकार ने लोगों को छठ पर्व के दौरान छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कम संख्या में लोगों को शामिल होने की इजाजत दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए लोग कम संख्या में छठ घाटों पर जाकर पूजा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की है कि बेहतर यही होगा कि वे अधिक से अधिक संख्या में नदी, तालाबों के घाटों पर जाने के बजाय घरों में ही छठ करें।


विपक्ष के साथ ही सत्ता दल के विधायक भी कर रहे थे मांग

विदित हो कि छठ पर्व को लेकर घाटों पर पूजा की पाबंदी के सरकार के द्वारा पूर्व मंे जारी गाइड लाइन के बाद राज्य की राजनीति काफी गरमा गयी थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का बयान लगातार जारी था। वहीं सत्ता दल के भी कई विधायक सीएम से उक्त निर्णय पर पूर्णविचार करने की मांग कर चुके थे। जिसे देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को नया गाइड लाइन जारी करते हुए लोगों को राहत दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons