बुढियाखाद में बाइक के टक्कर से वृद्ध महिला की हुई मौत, लोगों मंे आक्रोश
- परिजनों और ग्रामीणों ने किया सेंट्रलपीठ बुढियाखाद रोड को जाम
- पुलिस पर लगाया आरोपी युवक को छोड़ने का आरोप
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुढियाखाद के दुर्गा मंडप के समीप चार बाइक सवार युवकों ने 67 वर्षीय महिला सीतिया देवी को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे महिला सीतिया देवी की मौत घटना के दूसरे दिन सोमवार की सुबह इलाज के क्रम में धनबाद में हो गई। महिला की मौत के चंद घंटे बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बुढियाखाद सेंट्रलपीठ रोड जाम कर दिया और मुफ्फसिल थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच रोड जाम की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की जब रविवार की रात घटना के बाद एक बाइक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था, तो पुलिस ने आरोपी चालक को छोड़ दिया। मौके पर मौजूद झामुमो नेता दिलीप रजक, मुखिया शंकर दास समेत इलाके के अन्य लोगों ने पुलिस की इस हरकत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की मिली भगत के कारण ही गलत लोगों को सह प्राप्त होती है और वे किसी भी घटना को अंजाम देते है।
जानकारी के अनुसार मृतका सीतिया देवी अकेले बुढियाखाद से दवा लेकर देर रात लौट रही थी। जबकि इसी मुहल्ले के चार युवक एक बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे। चारो युवक बुढियाखाद के मुस्लिम इलाका निमतल्ला मुंहल्ला के रहने वाले थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण धक्का लगने से 67 वर्षीय महिला सीतिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चलाने वाले युवक मोहम्मद रेहान को पकड़ लिया, जबकि तीन युवक फरार हो गए। वहीं लोगों ने महिला को देर रात ही इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। लेकिन दूसरे दिन सोमवार की सुबह महिला की मौत हो गई।