साईक्लोन यास को लेकर डीसी ने गिरिडीह के बिजली और स्वास्थ समेत कई विभागों को अलर्ट पर रहने का जारी किया निर्देश
गिरिडीहः
चक्रवाती तूफान यास के संभावित खतरे को देखते हुए गिरिडीह प्रशासन भी अलर्ट पर है। मंगलवार को ही डीसी राहुल सिन्हा के साथ लगातार बैठकों का दौर चला। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस पीयूष कुमार और अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा समेत कई विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए। वैसे बैठक से पहले ही डीसी ने पत्राचार कर कई विभागों को अगले 72 घंटे तक अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें नगर निगम, पुलिस विभाग, बिजली विभाग और स्वास्थ विभाग मुख्य रुप से शामिल है। डीसी ने जिले के कोविद हाॅस्पीटलों में च्रकवात तूफान के वक्त बिजली और आॅक्सजीन की उपलब्धता बनाएं रखने का निर्देश दिया। बिजली कटने के हालात में कोविद हाॅस्पीटलों में आपात हालात में बिजली की व्यवस्था का सख्त निर्देश है। साथ ही चिकित्सकों को भी हर वक्त तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि हर पदाधिकारी अपने मोबाइल को चालू रखें। और चक्रवात के कारण जिले में मूषलाधार बारिश और हवाओं के तेज चलने के वक्त खास अलर्ट पर रहे। जिसे कोई नुकसान नहीं हो। बिजली विभाग को जारी निर्देश में यह भी कहा गया कि हालात समान्य होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने लायक मैनपावर को हर वक्त तैयार रखे। वैसे अपर समाहर्ता को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि जरुरत पड़ने पर सीसीएल और पड़ौसी जिले से एनडीआरएफ के टीम का सहयोग लेें। जबकि नगर निगम और पेयजल स्वच्छता प्रमंडल को ही हालत समान्य होने पर पेयजलापूर्ति बहाल करने की व्यवस्था का निर्देश दिया। हालांकि नगर निगम को शहरी क्षेत्र में चक्रवता से होने वाले संभावित किसी भी नुकसान को लेकर अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। जाहिर है कि प्रशासन कोरोना काल में आ रहे चक्रवात को लेकर कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। लिहाजा, आपदा प्रबंधन टीम को हर वक्त तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।