कोडरमा : श्रम कल्याण में लगा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप
कोडरमा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन को गति देने के लिए मंगलवार से श्रम कल्याण झुमरी तिलैया में भी कैंप की शुरूआत की गई। कैंप में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। यहां लोग कतारबद्व होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीकाकरण करवाया। युवाओं ने टीकाकरण का सेल्फी लिया वहीं कई ने ट्यूटर पर भी टीकाकरण की जानकारी दी। युवाओं ने कहा कि टीकाकरण के पहले कई तरह के सवाल मन में उठ रहे थे लेकिन टीका लेने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है। कहा कि वेलोग अपने मित्रों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करेंगे। टीका लेने के बाद आधे घंटे तक निगरानी के बाद वे अपने-अपने घरों की ओर लौट गए।
एसडीओ ने किया निरीक्षण
टीकाकरण केंद्र का एसडीओ मनीष कुमार ने निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सेवा भाव का प्रेरक है। पूरे मनोयोग से मंच के लोग सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मंच के द्वारा अगले एक सप्ताह तक जूस एवं पानी की व्यवस्था टीकाकरण लेने वाले लोगों को उपलब्ध कराएगी। कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है जो जीवन रक्षा का भी कार्य करती है। वहीं श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, झुमरी तिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने भी मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा की।
आइसोलेशन के मरीजों को घर तक भोजन पहुंचा रहा है मंच
मंच के संयोजक अरविंद चैधरी ने कहा कि साहस का अर्थ यह नहीं होता कि आप डरते नहीं, बल्कि साहस का अर्थ होता है डर की वजह से आप रुकते नहीं। मंच अपने इसी पंक्ति को चरितार्थ करने में लगा हुआ है। मंच के अध्यक्ष आशीष शर्मा, सचिव राकेश भोजनवाला ने कहा कि मंच के द्वारा महामारी के दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को घरों में भी निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर मँच के मार्गदर्शक मंडल के रितेश दुग्गड़, कार्यक्रम के परियोजना निर्देशक पीयूष सहल, चंद्रशेखर जोशी, उपाध्यक्ष आयुष पोद्दार, संजय ठोलिया आदि उपस्थित थे।