LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित कर लगाया खरीद बिक्री निषेध का बोर्ड

गिरिडीह। नवडीहा प्रखण्ड निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा नवडीहा प्रखंड के कैरीडीह में गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित कर खरीद बिक्री निषेध का बोर्ड लगाया गया। खाता न 40 प्लांट नं 248 व रकवा 5 एकड़ भूमि को प्रखण्ड निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। इस संबंध में संघर्ष समिति के ओमप्रकाश महतो ने कहा कि वर्षो से नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी ने कहा कि वे अपने स्तर से नवडीहा को प्रखण्ड का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रही हैं। जल्द ही नवडीहा व हीरोडीह को प्रखंड के दर्जा मिल जाएगा। भाजपा नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से नवडीहा प्रखंड बनने की सभी अहर्ताएं पुरी करती है। इसके बावजूद भी नवडीहा उपेक्षित है। कहा कि विकास की दृष्टि सेयह क्षेत्र काफी पिछड़ा है। क्षेत्र के पिछड़ने का मूल कारण यहां से प्रखंड की दूरी है। इसकी वजह से यहां की जनता योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती है। मौके पर सुधीर कुमार वर्मा, शिव कुमार, अजीत कुमार, गजाधर सिंह, शैलेश प्रसाद सिंह, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons