LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

विकेंड लाकडाउन पर बाजार में रहा सन्नाटा

वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगी रही कतार

कुलदीप

कोडरमा। पांचवे अनलॉक के तहत झुमरी तिलैया के मुख्य सड़कों पर जहां ठेले, खोमचे, सब्जी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ताले लटके रहे। 34 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन शनिवार की रात्रि 8 : 00 बजे से शुरू हुई। इसके पूर्व शहर में झमाझम बारिश की वजह से कई लोग जरूरी सामान भी नहीं खरीद पाए। अब सोमवार की सुबह 6 : 00 बजे के बाद ही बाजार में खरीदारी कर सकेंगे। शहर के अशोका होटल ब्लॉक मैदान में लगने वाले सब्जी और फल की दुकानें पूरी तरह से बंद रही। वही बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष मजदूर काम की तलाश में बैठे रहे। झंडा चैक के पास महिलाएं भी बड़े वाहन के इंतजार में घंटों बैठी रही। शहर के चैक चैराहों सब्जी बाजार में लगने वाली भीड़ नदारद रही लेकिन ब्लॉक मैदान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं श्रम कल्याण केंद्र में लगभग 11: 30 बजे आधी आबादी सहित युवाओं बुजुर्गों एवं महिलाओं की वैक्सीनेशन के लिए लंबी कतार देखी गई 5 दिनों से वैक्सीनेशन का कार्य ठप था।शहर के जैन गली मार्ग, हटिया रोड, झंडा चैक गली, रांची पटना रोड के चाय बिस्कुट सेलून और फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें भी नहीं लगी। स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों का डोमचांच चंदवारा सहित अन्य इलाकों के लिए ऑटो ही सहारा बना ।वही आवश्यक कार्य के लिए टोटो और दोपहिया वाहनों पर लोग अपने जरूरी कार्यों को निपटाने में लगे रहे। मालूम हो कि हेमंत सरकार के द्वारा 1 जुलाई से प्रतिष्ठानों के खोलने का समय रात्रि 8 : 00 बजे तक कर दिया गया है वही वीकेंड लॉकडाउन 34 घंटे का किया गया है। इधर समय सीमा बढ़ाने के साथ ही व्यापारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है वही सोमवार से पार्क भी खुल जाएंगे लेकिन सिनेमा हॉल पर चलचित्र देखना अभी मुमकिन नहीं लग रहा है। बताते चलें कि सोमवार से रेस्टोरेंट भी खुल जाएंगे और लोग किटी पार्टी, जन्मदिन,शादी की सालगिरह एवं अन्य खुशियों पर दोपहर में लंच और रात्रि में डिनर का मजा लेंगे।वही होटल संचालक का व्यापार फिर से पटरी पर लौट आएगा। मिनी लॉक डाउन की वजह से झारखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत धीरे धीरे छूट दे रही है । बसों के परिचालन के साथ-साथ जनजीवन पटरी पर लौट रहा है वही कोचिंग और निजी शिक्षण संस्थानों को नहीं खोलने से विद्यालय के निदेशकों और कोचिंग संस्थान के निदेशकों और शिक्षकों के सामने विकट स्थिति हो गई है। मंदिरों में भी लोगों की कम भीड़ देखी जा रही है।बहरहाल हर चीज पटरी पर लौटने के साथ ही शादी विवाह में भी भीड़ देखी जा रही है और कोविड-19 के नियम कानूनों का पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। इधर रविवार को मुख्य मार्गों एवं कोविड सेंटरों पर पुलिस का पहरा देखा गया। अनावश्यक घूमने वाले लोगों से पुलिस शक्ति के साथ पैश आ रही थी।ऑटो स्टैंड बस स्टैंड पर भी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रविवार होने के कारण सरकारी कार्यालय बैंकों में भी छुट्टी रहने से सन्नाटा पसरा रहा बच्चे घरों में ऑनलाइन का से भी वंचित रहे और घरों में गेम एवं मोबाइल में व्यस्त रहें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons