LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के गांवा में हेमंत सरकार पर बरसे पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी, ढिबरा के लिए भाजपा घेरेगी वन विभाग कार्यालय

लूटा है खनिजों और जमीनों को हेमंत सरकार ने, तो ईडी और सीबीआई भी जेल भेजने के लिए तैयार

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा में भाजपा ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ रैली की। तो रैली में एक बार फिर पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी हेमंत सरकार पर बरसे। और कहा कि जब चोरी किया है तो सजा भुगतना ही होगा। एक तरफ साहिबगंज में एक हजार करोड़ का खनिज घोटाला हेमंत सरकार खुद कर देती है। और दुसरी तरफ जंगल में रहने वालों की रोजी-रोटी का सहारा ढिबरा कारोबार को अवैध कहकर बंद कर दिया जाता है। तो ईडी अपनी जगह सही कार्रवाई कर रही है। वो कैसे घोटालों और घोटालेबाज सरकार को बर्रादश्त कर लेगी। ईडी और सीबीआई का तो ड्यूटी ही है चोरी करने वाले सरकारों को उनके घर जेल पहुंचाना। और अब जब कार्रवाई हो रही है तो बोला जा रहा है कि सब भाजपा के इशारे पर चल रहा है, क्यों भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ ईडी और सीबीआई लगाएगी। चोरी जब हेमंत सरकार व उनके मंत्रीमंडल के साथ अधिकारियों ने किया है। तो चोरी करने वाले ही जेल जाएगें। लेकिन ढिबरा का कारोबार कोडरमा और गिरिडीह के गांवा-तिसरी के लोगों के लिए जीवन-यापन का सहारा है। किसी सूरत में इसे बंद नहीं होने दिया जाएगा। अब भाजपा ढिबरा के समर्थन में आंदोलन करेगी, और इसकी तैयारी भाजपा ने कर रखा है। पहले वन विभाग को सबक सिखाया जाएगा। वन विभाग के कार्यालय में जल्द भाजपा धावा बोलेगी। फिर चाहे, पुलिस की लाठी ही क्यों नहीं खाना पड़े।


हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ रैली को मौके पर पूर्व सांसद रवीन्द्र राय ने संबोधित करते हुए कहा कि साहिबगंज तो हेमंत सरकार के लूट की एक बानगी है। जमीनों और खनिजों को लूटने वाली इस सरकार ने अब अपने लूट में कांग्रेस और झामुमो के विधायकों व अधिकारियों को भी शामिल कर लिया है। भाजपा हेमंत सरकार को हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। इधर रैली में भाजपा नेता सह प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहु, भाजपा नेत्री उषा कुमारी, लक्ष्मण सिंह, मीरा तिवारी समेत काफी संख्या में भाजपा समर्थक जुटे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons