पावर सब स्टेशन में आई खराबी, लगभग दस घंटों से बिजली बाधित
रिले के जल जाने से आई परेशानी: एसडीओ
कोडरमा। झुमरी तिलैया के गौशाला रोड स्थित पाॅवर सब स्टेशन में सुबह लगभग दस बजे आई अचानक तकनीकि खराबी से पूरे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा सी गई। लोग भीषण गर्मी की तपिश से जूझते रहे। बता दें कि मंगलवार को अचानक झुमरी तिलैया स्थित पाॅवर सब स्टेशन में आई खराबी से पूरे शहर में ब्लैक डे की स्थिति बनी रही। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ विजय महतो ने कहा कि रिले के जल जाने से यह परेशानी आई है जिसे दूर करने की कोशिश लागातार जारी है।
विद्युत विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव तिवारी ने कहा की दूसरे पाॅवर स्टेशन से खराब हुए पार्ट्स को मंगाया जा रहा है। उसके बाद शहरवासियों को बिजली व्यवस्था मुहैया करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम छः बजे तक बिजली आने की सम्भावना है।
Please follow and like us: