भाजपा नेता मंराडी ने कहा कि गिरिडीह भाजपा में कोई अदुंरुनी कलह नहीं, जिन्हें पद नहीं मिला वो नाराज है, वक्त पर नाराजगी होगी दूर
गिरिडीहः
दो दिवसीय प्रवास के दौरान गृह जिला गिरिडीह पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा को देश की बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि हर बड़े घर में खटपट होती है। मामूली खटपट गिरिडीह भाजपा में भी है। इसे घबराने की जरुरत नहीं है। समय रहते सब कुछ बेहतर हो जाएगा। पार्टी के भीतर अदुंरुनी कलह को लेकर विधायक दल के नेता मंराडी ने कहा कि जिनको पद नहीं मिला है। वो हल्ला करेगें ही। लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि पार्टी में बगावत के सुर फूट पड़े है। बड़ी पार्टी है तो सबों को पद मिलना भी संभव नहीं। ऐसे में नाराज कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर नए पदाधिकारियों का स्वागत करना चाहिए। अब दल नए लोगों को काम करने का मौका दे रही है। बातचीत के दौरान मंराडी ने पार्टी में पैसे लेकर पद बांटने के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जब दुसरे दलों के तरह भाजपा में पैसे देकर टिकट नहीं बांटे जाते है तो पद क्यों बांटे जाएगें। एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता मंराडी ने कहा कि भाजपा सरकार में ही मधुबन में मोती लाल बाॅस्के की मौत पुलिस मुठभेड़ में हुई थी। उस वक्त वे विपक्ष में रहते हुए मुठभेड़ को फर्जी बताएं थे, लेकिन झामुमो की सरकार अब मोती लाल बाॅस्के के प्रभावित परिजनों को मदद नहीं पहुंचा पा रही है। जब मंराडी से पूछा गया कि हेंमत सरकार उन्हें प्रतिपक्ष नेता का दर्जा देने से क्यों कतरा रही है तो इसके जवाब में भाजपा नेता ने इसे हेंमत सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि कई कमेटी और उनकी नियुक्तियों में प्रतिपक्ष नेता की भूमिका महत्पूर्ण होती है। इनके नियुक्तियों से बचने के लिए हेंमत सरकार ऐसा कर रही है। बातचीत के दौरान मंराडी ने यह भी कहा कि प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा नहीं दिया जाने स्पीकर द्वारा हेंमत सरकार के दबाव में काम किया जाना है। इधर प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल समेत कई मौजूद थे।