LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

भाजपा में कभी भी टीएमसी के 5 सांसद हो सकते हैं शामिल : भाजपा सांसद

कोलकाता। अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां जोड़-तोड़ की राजनीति तेज है। इस बीच प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व बैरकपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कम से कम पांच सांसद कभी भी किसी क्षण भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने तृणमूल सांसदों का नाम नहीं बताया है। बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने इशारों में कहा कि तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत राय भी इस कतार में हैं और वह लगातार भाजपा के साथ संपर्क में हैं।

श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए जोर देकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद किसी भी क्षण इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। दूसरी ओर, भाजपा सांसद के इस दावे को तृणमूल ने निराधार बताया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व सांसद सौगत राय ने कहा कि वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे लेकिन जीते जी कभी भी भाजपा में नहीं जा सकते हैं। राय ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा आइटी सेल के हेड अमित मालवीय ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को इस तरह की कीचड़ उछालने वाली राजनीति सिखा कर गए हैं। इसीलिए भाजपा के नेता चुनाव से पहले इस तरह की बेबुनियाद व मनगढ़ंत बातें कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में कोई नाराजगी नहीं है और सभी लोग एकजुट हैं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस समय सत्तारूढ़ दल में कई विधायक व मंत्री नाराज चल रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख नाम कद्दावर मंत्री शुभेंदु अधिकारी का है। नंदीग्राम आंदोलन के पोस्टर बॉय रहे शुभेंदु पिछले कई महीनों से पार्टी और सरकार से दूरी बनाकर चल रहे हैं। उनको लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि वह कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। उनके अलावा कई और विधायक भी नाराज बताए जा रहे हैं, जिन पर भाजपा की नजर है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons