भीम आर्मी ने प्रखंड में निकाला भाजपा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब के ध्वज को फाड़े जाने से नाराज है लोग
पुलिस प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। गावां प्रखंड में शनिवार की शाम अम्बेडकर भवन में हुए भाजपा के मिलन समारोह के बाद भीम आर्मी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बाबा साहेब के ध्वज को फाड़ कर भाजपा का झंडा लगाए जाने पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की प्रशासन से मांग की है। भीम आर्मी के प्रखंड कार्यकर्ताओं ने गावां अम्बेडकर भवन में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालते हुए भाजपा मुर्दाबाद, भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए गावां थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
घटना को बताया बेहद ही शर्मनाक और असंवैधानिक
प्रतिवाद मार्च में उपस्थित लोगों ने कहा कि बीजेपी के लोग अक्सर इस तरह की ओछी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं और गाँवा प्रखण्ड की शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द पर चोट पहुंचाने का दुःसाहस आए दिन करते हैं। गावां भीम आर्मी ऐसी किसी भी घटना की कड़ी निंदा करती है और ऐसा दुःसाहस करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी देती है कि वो दुबारा ऐसी ओछी घटना को अंजाम देने की हिम्मत ना करे वर्ना उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। कहा कि गावां के अम्बेडकर भवन में बाबा साहब के ध्वज को फाड़कर वहाँ पर बीजेपी का झंडा लगाने की घटना बेहद ही शर्मनाक और असंवैधानिक है।