LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

तीन साल बाद एक बार फिर गिरिडीह बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, जल्द हो सकता तारीखों का एलान

उपलब्धियों के कारण एसोसिएशन के पुराने अध्यक्ष और सचिव पर है अधिवक्ताओं को अधिक भरोषा

अध्यक्ष और सचिव के लिए आ रहे कई पुराने चेहरांे के नाम सामने

चुनाव में कई दमदार चेहरे आजमा सकते है अपनी किस्मत

मनोज कुमार पिंटूः गिरिडीहः
तीन सालों बाद गिरिडीह बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज हुई है। एक बार फिर तीन सालों तक एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, प्रशासनिक सचिव और उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष और नौ कार्यकारिणी सदस्य के पदों का चुनाव होना है। चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुआ है। लेकिन संभावना है कि जल्द ही चुनाव की घोषणा हो सकता है। वैसे चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किए जा चुके है। लेकिन नियुक्त किए गए चुनाव पदाधिकारियों में शंभू नाथ सहाय का कहना है कि अभी सिर्फ व्हाटसपअप पर चुनाव पदाधिकारियों की नियुक्ती से जुड़े अधिसूचना का पत्र आया है। जब तक स्टेट बार काउसिंल द्वारा नियुक्ती का पत्र नहीं आ जाता है। तब तक कुछ बोलना सही नहीं होगा। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से जिन तीन चुनाव पदाधिकारियों के नाम मनोनित किए गए है। उनमें शंभू नाथ सहाय, अर्जुन महतो और दिगबंर राय शामिल है। बहरहाल, उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में स्टेट बार काउसिंल द्वारा स्पस्ट कर दिया जाएगा। लेकिन चुनाव की बिसात अभी से ही बिछना शुरु हो चुका है। वैसे इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। क्योंकि चुनाव में अध्यक्ष और सचिव के लिए कई दिग्गज अधिवक्ता एक बार फिर चुनाव में किस्मत आजमा सकते है। इसके लिए कई अधिवक्ताओं के द्वारा दावेदारी करने की बात कही जा रही है। तो दुसरी तरफ पुराने कार्यकाल के अध्यक्ष और सचिव दुर्गा प्रसाद पांडेय और चुन्नूकांत है।
जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन के पुराने पदाधिकारियों के नाम कई उपलब्धियां है। लिहाजा, पुराने अध्यक्ष और सचिव के कार्यकाल से बार एसोसिएशन में प्रेक्टिस करने वाले कई अधिवक्ता इनके कार्यकाल से बेहद संतुष्ट है। क्योंकि इन दोनों चेहरों के कार्यकाल में बार एसोसिएशन को अपनी ई-लाईब्रेरी का तोहफा मिला। तो सदर एसडीएम कार्यालय के समीप पुराने मांगों में शेड का निर्माण भी हुआ। उपलब्धियों की सूची में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं को अपने क्लांईट के साथ कोर्ट के काम निपटाने के लिए शेड बनाया गया। यही नही पेयजल के लिए मशीन तक लगें। ऐसे में इन पुराने चेहरों पर अगर बार एसोसिएशन के अधिकांश अधिवक्ता भरोसा करते है। तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। जबकि साल 2021 से 2023 के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब तक जिन दमदार दावेदारों का नाम अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी के रुप में सामने आ रहा है। उनमें प्रकाश सहाय, पूरन महतो और पुराने अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय श्शामिल है। जबकि सचिव पद के लिए जिन दावेदारों के नाम सामने आएं है। उसमें पुराने सचिव चुन्नूकांत के अलावे संभावित प्रत्याशियों में विनय बक्सी, कामेशवर यादव के नाम शामिल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons