LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

स्कॉलर बीएड कॉलेज में गिरिडीह नेहरु युवा केन्द्र ने किया युवा उत्सव का आयोजन

गिरिडीहः
गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज में मंगलवार को युवा उत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, बीएड कॉलेज की प्राचार्य शालिनी खोवाला, हरदीप कौर, सीआरपीएफ के सूबेदार मेजर पन्ना लाल ठाकुर ने किया। नेहरु युवा केन्द्र की और से आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम पांच विषय पर पांच प्रतियोगिता आधारित किया गया था। जिसमें युवा प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच भाषण, कविता लेखन और मोबाइल फोटोग्राफी समेत कई प्रतियोगिता को शामिल किया गया। जबकि युवा उत्सव कार्यक्रम में ही जल संरक्षण के महत्व और वोटर हेल्पलाईन जागरुकता को लेकर स्टॉल भी लगाएं गए थे। वहीं आयोजन समिति ने प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों के नाम का घोषणा किया। जिसमें भाषण में दीपा कुमारी, श्वेता कुमारी और दयानंद कुमार पहले, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए घोषित किए गए। सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि कविता लेखन प्रतियोगिता में दीपक राणा पहले स्थान पर तो सिद्धी वर्मा दुसरे स्थान और खुशी सिंह तृतीय स्थान पर घोषित की गई। इन प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इधर युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons