LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

देवरी के चतरो में एक साथ चार दुकानों में लगी भीषण आग, छह लाख से अधिक की संपति हुई राख

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के पूरनाबथान और बजरंगबली मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह भीषण आगलगी की घटना में एक होटल समेत चार गुमटी जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी उंची थी कि कोई ग्रामीण उसे बुझाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया। लिहाजा, होटल समेत चार गुमटी में लगी आग के बाद चारों दुकानों में रखे करीब छह लाख के समान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार, देवरी बीडिओ इन्द्रलाल ओहदार समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले पूरनाबथान और बजरंगबली मोड़ के बीच एक गुमटी में लगा। जिस गुमटी में आग लगा, वह पूरनाबथान गांव के कार्तिक सिंह का बताया जा रहा है। कार्तिक सिंह के गुमटी में आग लगने से आग फैला और भीषण रुप लेते हुए इसी गुमटी के समीप झोपड़ीनुमा होटल में लगा। और होटल में लगी आग ने इसके पास दो और गुमटी को अपने चपेट में लिया। जिस झोपड़ीनुमान होटल में आग लगी, उसमें होटल संचालक गोड्डा के अमजोरा गांव निवासी बालेशवर सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। गनीमत रही कि उस हिस्से तक आग नहीं पहुंची। इसे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन होटल में रखे समानों के साथ खाने-पीने के समान भी जलकर राख हो गए। इसी होटल से बालेशवर सिंह अपने परिवार का भरण-पोषण भी करते थे। जबकि होटल में आग लगने के बाद अब पूरा परिवार बेघर हो गया। इधर होटल समेत चार गुमटी में लगी आग के कारण दो गुमटी में रखे शीतल पेय पद्धार्थ के लिए रखा फ्रीज, रेडिमेड कपड़ा, बेट्री, इनर्भटर समेत कई और समान जलकर राख हो गए। वहीं देवरी के परसाटांड निवासी विजय हाजरा के गुमटी में लगी आग के कारण दुकान में रखा नगद तीस हजार समेत 80 हजार का फल जल गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons