206 स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर को लगा टीका
कोविड वैक्सीन सेंटर पर आकर लगायें वैक्सीनः डॉ शरद
कोडरमा। फ्लू कार्नर के नोडल सह कोविड वैक्सीन जिला कोषांग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि जिले में कुल 206 लोगांे को कोविड का टीका लगाया गया। जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में 33 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में 61 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में 30 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 41 जबकि सदर अस्पताल कोडरमा के कोविड वैक्सीन सेंटर पर 41 लोगों को कोविड का सुरक्षित टीका का प्रथम डोज दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस दिन भी जिनको टिका लगाया जाना है, सभी लोग अपने-अपने कोविड वैक्सीन सेंटर पर अवश्य जाये और कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षित टीका अवश्य लगवाए।
Please follow and like us: