गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह में शुक्रवार को सड़क हादसे की दो घटना में दो बाईक चालकों की मौत हो गई। पहली घटना बेंगाबाद के मुंडहरी गांव में हुई। जहां गांडेय के कारोडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गोंविद साव को पीछे से आ रहे एक अज्ञात कार टक्कर मारकर फरार हो गया। लिहाजा, घटनास्थल में ही गोंविद साव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोंविद साव बाईक से गिरिडीह से गांडेय के कारोडीह गांव स्थित अपने घर लौट रहा था। जबकि मृतक के पीछे ही एक कार भी आ रहा था। इसी दौरान गोंविद साव के बाईक को अज्ञात कार टक्कर मारते हुए भाग निकला। जिसे गोंविद साव की मौत पर मौके पर हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े। लेकिन गोंविद साव की मौत हो चुकी थी।
इधर सड़क हादसे में दुसरी मौत बिरनी थाना क्षेत्र के पढ़रनिया गांव में हुई। जिसमें बोलेरो और बाईक की टक्कर में 36 वर्षीय बाईक सवार दिनेश ठाकुर की मौत हो गई। घटना दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है। जब दिनेश ठाकुर बाईक से अपनी पत्नी किरण देवी को लेकर अपनी बहन के ससुराल जा रहा था। दोनों गांव के मेन रोड के समीप पहुंचे, तो एक बोलेरो से दिनेश ठाकुर के बाईक की जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें दिनेश ठाकुर को गंभीर चोट लगी। तो पत्नी भी मामूली रुप से जख्मी हो गई। इस दौरान दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के क्रम में दिनेश ठाकुर की मौत हो गई। इस बीच ग्रामीणों ने बोलेरो को पकड़ कर मुफ्फसिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। जबकि दिनेश ठाकुर की बेटी अपने पिता का शव देखकर कई बार बेसुध हुए जा रही थी।