बेंगाबाद में सहेली के साथ खेल रही बच्ची को बालू लोड ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत, दुसरी जख्मी
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद के मोतीलेदा गांव के डोमटोला गांव में बालू लोड ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। इसे बच्ची रेशमी कुमारी की मौके पर मौत हो गई। वहीं रेशमी के साथ खेल रही उसकी सहेली करीना कुमारी गंभीर रुप से जख्मी हो गई। रविवार दोपहर को हुए घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में भी तोड़-फोड़ कर दिया। जबकि चालक फरार होने में सफल रहा। जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डोम टोला स्थित अपने घर से कुछ दूर रेशमी कुमारी अपनी सहेली करीना कुमारी के साथ खेल रही थी। इसी दौरान मोतीलेदा नदी घाट से एक ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू लोड कर गिरिडीह की और जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक काफी स्पीड से ट्रैक्टर चलाता हुआ डोम टोला से गुजर रहा था। खेलने के क्रम में दोनों बच्ची ट्रैक्टर के चपेट में आ गई। इसे रेशमी कुमारी की मौत जहां मौके पर हो गई। वहीं करीना कुमारी भी गंभीर रुप से जख्मी बताई जा रही है। लिफाहल करीना का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने जहां सड़क जाम कर दिया। वहीं ट्रैक्टर में भी तोड़-फोड़ कर दिया।