ट्रस्ट के हाॅस्पीटल में भर्ती मरीजों के बीच मधुबन की युवा जैन संगठन ने किया कंबल का वितरण
गिरिडीहः
मधुबन में इलाज कराने आएं कई जरुरतमंद मरीजों के बीच रविवार को मधुबन की संस्था ने कंबल वितरण किया। सवा सौ से अधिक मरीजों के बीच दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी और शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्यों ने कंबल वितरण किया। जिन जरुरतमंद मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वे सभी मधुबन के ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय में आयोजित जांच शिविर में जांच कराने पहुंचे थे। मरीजों का आॅपरेशन के बाद चिकित्सकों ने नेत्र चिकित्सालय में रहने का सुझाव दिया। तो दोनों संस्था के पदाधिकारी सह महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा ने हड्डियों को कंपकंपाने वाले ठंड को देखते हुए जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण कराने की बात कही।
इसके बाद रविवार को दोनों कमेटी के सीनियर प्रबंधकों में सुनम सिन्हा, प्रबंधक देवेन्द्र जैन, प्रदुमन जैन, प्रबंधक संजीव जैन, कार्यालय प्रशासनिक ए. सैदी के अलावे गंगाधर महतो समेत अन्य सदस्यों ने नेत्र चिकित्सालय में भर्ती सवा मरीजों के बीच रविवार को कंबल वितरण किया। मौके पर चिकित्सालय के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, नाथुलाल, रघुनंदन सिंह, संतोष सिंह, तापस घोष समेत कई मौजूद थे। बतातें चले कि गुजरात और कोलकाता के ये दोनों युवा जैन संगठनों द्वारा हर साल कंबल वितरण के साथ कई समाजिक सरोकार के कार्य पीरटांड और मधुबन के इलाकों में करते आ रहे है।