सनातन धर्म के प्रति संवेदना जागृत करने के लिए जागरण मंच ने किया गिरिडीह में कमेटी का विस्तार, प्रेसवार्ता कर दिया जानकारी
गिरिडीहः
सनातन धर्म के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने और सनातन धर्म के गौरव को बढ़ाने को लेकर हिंदु जागरण मंच की गिरिडीह इकाई की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम रविवार को शहर के बरगंडा स्थित आरएसएस के कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कई जानकारी दी गई। जागरण मंच के प्रेसवार्ता को आरएसएस के विभाग कार्यवाहक मुकेा रंजन सिंह और जागरण मंच के जिला संगठन मंत्री रितेश पांडेय न संयुक्त रुप से संबोधित करते हुए कहा कि हिंदु जागरण मंच सनातन धर्म के सभी जातियों को महत्व देता आया है। ऐसे में जागरण मंच का प्रयास है कि धर्म की रक्षा और इसके विस्तार के लिए संगठन को मजबूत किया जाए। कहा कि सबसे पहले राष्ट्र की सुरक्षा को तमाम हिंदु संगठन महत्पूर्ण मानता है। ऐसे में जागरण मंच ने अपने गिरिडीह के युवाओं को नई जिम्मेवारी सौंपा है। प्रेसवार्ता के दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने मंच के क्षेत्रिए संगठन मंत्री डा. सुमन कुमार द्वारा जारी लिस्ट की चर्चा करते हुए कहा कि मंच के जिला संरक्षक का पद नित्यानंद प्रसाद को दिया गया। तो जिलाध्यक्ष का पद शिवशक्ति साहा को सौंपा गया। इसी प्रकार जिला महामंत्री का पद महेशवर नाथ सहाय को सौंपा गया। जबकि मुकेश पांडेय को मंच का जिला मंत्री मनोनित किया गया। जारी लिस्ट की जानकारी देते हुए हिंदु संगठन के दोनों नेताओं ने कहा कि जिले के हर प्रखं डमें भी प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों का गठन किया गया है। जिसमें नवीन सिंह को मंगरोडीह से तो सुरेश साव को पचंबा का जिम्मा सौंपा गया। रामरतन यादव को जमुआ का जिम्मा सौंपा गया। जागरण मंच की और बेटी बचाओ अभियान की संयोजिका सुनीता शर्मा को बनाया गया। वीरांगना प्रमुख की संयोजिका कुमारी सरिता को मनोनित किया गया। इधर प्रेसवार्ता के दौरान हिंदु जागरण मंच से शिवशक्ति साहा, अधिवक्ता पप्पू सिन्हा समेत कई मौजूद थे।