LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जीजा ने साली पर डाले डोरे, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई

गिरिडीह। तिसरी थाना अंतर्गत चंदौरी गांव में जीजा साली के प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर तिसरी एसआइ साधन कुमार घटनास्थल पहुंचे और दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से निकालकर थाना ले गए। इस दौरान एसआइ ने दोनों का इलाज तिसरी हॉस्पिटल में करवाया। बताया जाता है कि जमुआ के केंदुआ गांव निवासी रामचंद्र साव का शादी चंदौरी के लखन साव के बेटी से कई वर्ष पहले हुई थी। दोनों को दो बच्चे भी हैं। रामचंद्र साव की पत्नी अक्सर अपने मायके में ही रहा करती थी। जिसकी वजह से रामचंद्र का भी अपने ससुराल अक्सर आना जाना होता था। शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने उसे अपनी साली के साथ प्रेमालाप करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी धुनाई कर दी गई। बताया गया कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। फिलहाल मामले को लेकर तिसरी थाना में गांव के गणमान्य लोगों के समक्ष समझौता किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आरोपी व उसकी साली के साथ आरोपी की सास भी थाना में मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons