कंपकंपाते ठंड के बीच गिरिडीह प्रेरणा की सदस्याएं पहुंची मधवा गांव
महिलाओं व बच्चों के बीच गर्म कपड़ो का वितरण
गिरिडीहः
हड्डियों को कंपकपांने वाले ठंड के बीच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की सदस्याएं मंगलवार को बेंगाबाद के मधवा गांव पहुंची। और गांव की महिलाओं के साथ बच्चों के बीच गर्म कपड़ो का वितरण की। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा और सचिव आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में ही सदस्याएं ठंड से ठिठुरते मधवा गांव की वृद्ध महिलाओं के साथ बच्चों को देखने के बाद स्वेटर, जैकेट, कंबल और शाॅल का वितरण शुरु की। कमोवेश, जिन जरुरतमंदो को संस्था की सदस्याओं ने गर्म वस्त्र उपलब्ध कराई। उनके पास फटे स्वेटर और कंबल के अलावे कुछ नहीं था। सदस्याओं को गर्म कपड़ा निकालते देख ग्रामीण महिलाओं और बच्चों की भीड़ ने उनलोगों को घेर लिया। इसके बाद हर कोई ठंड से बचने के लिए प्रेरणा की सदस्यों से कंबल के साथ स्वेटर, जैकेट समेत इनर की मांग करना शुरु कर दिया।
हालांकि जरुरत के अनुसार प्रेरणा की सदस्याएं भी गर्म कपड़े लिए पहुंची थी। इसे वहां मौजूद हर एक महिला व बच्चों को फौरन उनकी सुविधा के अनुसार कपड़े भी मिल गए। वैसे अध्यक्ष और सचिव ने ग्रामीण महिलाओं को भरोषा दिया कि जल्द ही वे लोग एक बार फिर कपड़े बांटने गांव पहुंचेगी। इधर कपड़े वितरण के दौरान मीडिया प्रभारी कविता राजगढ़िया के साथ प्रेरणा की सदस्य खुशबू केडिया और प्रीति सिरोहीवाला भी मौजूद रही।