LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

20 विद्यालयों की हुई एमडीएम व समग्र शिक्षा अभियान का प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई

कोरोना के नहीं हो पाई थी पूर्व सुनवाई
विद्यालय में व्याप्त कमीं को जल्द पूरा करने का दिया गया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी बीआरसी भवन मंे झारखण्ड सरकार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार एमडीएम व समग्र शिक्षा अभियान का प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई 20 विद्यालय की की गई। जन सुनवाई में मुख्य रुप से जिला साधनसेवी समाजिक अंकेक्षण ईकाई बेजनाथ प्रसाद वर्मा, समग्र शिक्षा अभियान का पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमालउद्दीन अंसारी, जागो फांउण्डेशन के बैजनाथ प्रसाद मौजुद थे।

श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी बिमारी होने के करण प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई नही हो पाया था। जिसके कारण 20 विद्यालय का एमडीएम व समग्र अंकेक्षण किया गया। अधिकांश विद्यालय सही पाये गये है, कुछ विद्यालय है जहां कमी मिली है। दो विद्यालय में शौचालय नही है और पेयजल की व्यवस्था की कमी मिली है। उन विद्यालय में शीघ्र कमी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

कहा कि निर्देश का पालन नही करने पर सबंधित शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। समग्र शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने कहा की सरकार द्वारा 14वीं व 15वीं वित्त योजना से मुखिया को आदेश मिला था कि जिन-जिन स्कूलों में पेयजल, हेंडवॉश नही हो उस स्कूल मंे लगाना है लेकिन यह कार्य नही की गई है।
मौके पर महेश सिंह, सुरेश उपाध्याय, प्रमोद कुमार, बलकिशोर चैधरी, चंदन आजाद आदि शिक्षक मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons