कार्यशाला के माध्यम से बच्चों के अधिकार पर दिया गया प्रशिक्षण
बच्चों को उनके हक और अधिकार से कराया गया अवगत
गिरिडीह। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा खिजूरी पंचायत के चयनित बाल मित्र ग्राम खोटो में बच्चों के बीच सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बाल अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उन्हे उनके हक और अधिकार के लिए हमेशा तत्परता और सतर्कता बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी और अधिकार के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित करना था। ताकि कोई भी बच्चा शोषित न रहे और न ही कोई उनके अधिकार को छीन सके।
इनका रहा योगदान
कार्यशाला को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेन्द्र पंडित, कार्यकर्ता संदीप नयन और भरत पाठक ने संचालित किया तथा बच्चों को उनके अधिकारों से परिचित कराया। कार्यशाला में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बातों को रखने का प्रयास किया। कार्यशाला की प्रतिभागी सह बाल पंचायत चुनाव की उम्मीदवार राखी कुमारी ने अपने साथी बच्चों को परिचर्चा का सार बताया। कार्यक्रम में राहुल, सूरज, सोना, आरती, पूनम, लक्ष्मी, कालिका, अंकिता, सोनी, सिंपी सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया।