किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरिडीह के डुमरी पुलिस ने भेजा जेल
गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी थाना पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बदाहीटांड के चलमो गांव के आरोपी युवक इंदर दास को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जेल भेजा। वहीं पीड़िता का बयान पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में धारा-164 के तहत दर्ज कराया। जबकि घटना 26 दिसबंर का बताया जा रहा है। पीड़िता ने डुमरी थाना को दिए आवेदन में आरोपी इंदर दास पर आरोप लगाते हुए कहा कि 26 दिसबंर को आरोपी युवक पीड़िता को अकेले पा कर घर में घुस गया। घटना के वक्त पीड़िता के माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे। पीड़िता की भाभी मजदूरी करने गई हुई थी। आरोपी इंदर दास पीड़िता के घर घुसा। और मुंह दबाकर घर के पिछले हिस्से में टांड की तरफ ले गया। इस दौरान आरोपी इंदर दास पहले किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी के साथ मारपीट भी किया। इसके बाद इंदर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद किशोरी बेहोश हालात में उसकी भाभी को मिली। घर पहुंचाने के बाद घटना की जानकारी किशोरी ने परिजनों को दी। इस बीच देर शाम किशोरी के आवेदन पर डुमरी थाना पुलिस ने पोक्सो और दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जबकि किशोरी का मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया।