16 नम्बर चुंजका निवासी 25 वर्षीय युवक लापता
परिजनों ने थाना को दिया गुमशुदगी की सूचना
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 16 नंबर चुंजका निवासी 25 वर्षीय गुलाम सब्बीर अंसारी बीते गुरुवार की दोपहर से लापता है। इस संबंध में सब्बीर के भाई इकबाल अंसारी ने शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर लापता भाई के सकुशल बरामदगी का गुहार लगाई है। थाना में दिए आवेदन के अनुसार गुरुवार को किसी बात को लेकर घर में अनबन हुआ था। इसके बाद सब्बीर अपनी बाईक लेकर घर से निकल गया। बताया गया कि जिस बाईक से सब्बीर घर से निकला था, वह घर से कुछ दूर खड़ा मिला। लेकिन सब्बीर का कहीं पता नहीं चला। घटना के बाद परिजनों ने सब्बीर की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थक हारकर इकबाल ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। इधर कुछ लोगों द्वारा सब्बीर को औद्योगिक क्षेत्र मोहनपुर में देखे जाने की सूचना भी मिल रही है।
Please follow and like us: