LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

शांति निकेतन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

एएमयू के बाद 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री लेंगे रवींद्र नाथ टैगौर के संस्थान के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में बोलपुर के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को शामिल होंगे। समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोलपुर जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

पीएमओ के मुताबिक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे। कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा वर्ष 1921 में स्थापित विश्व भारती देश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर पश्चिम बंगाल की प्रमुख हस्तियों में गिने जाते हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए इस कार्यक्रम का महत्व और बढ़ जाता है। पीएमओ ने कहा है कि वर्ष 1951 में विश्व भारती को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था और उसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में शुमार किया गया था।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होते आये हैं। इससे पहले अमित शाह की शांतिनिकेतन यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने उन पर हमला बोला था। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान कर रही है और इसे बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। शांति निकेतन से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons