LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

साइक्लोन यास को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश

कोडरमा। संभावित साइक्लोन यास से निपटने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोपल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को सेल्टर कैंपस स्थापित कर साइक्लोन से प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने जिले के सभी अस्पतालों जहां मरीज भर्ती है, वहां पर विद्युत आपूर्ति की वैक्लपिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन कोडरमा को निजी अस्पतालों के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर विद्युत आपूर्ति के वैक्लपिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु दिशा-निर्देश देने की बात कही है। उपायुक्त ने बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान यास के कारण भारी बारिश व वज्रपात को लेकर सभी लोगों को घरों में रहने की अपील की है। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी का मकान आपदा से क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसकी पूरी तत्काल सूची बनाते हुए तत्काल सहयोग की राशि मुहैया कराई जाए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons