31 जनवरी को किसानों को लेकर जिला मुख्यालय में होगी बड़ी गोलबंदी
- माले की बैठक में आंदोलन व एपवा के स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर हुई चर्चा
गिरिडीह। भाकपा माले की एक बैठक चंदनडीह के ठाकुरपिंडा में की गयी। बैठक की अध्यक्षता माले व ऐपवा नेत्री प्रीति भास्कर ने की। वहीं संचालन कॉमरेड रेखा देवी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से चार प्रमुख मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर किये गये झूठे मुकदमे को वापस लेने, गिरिडीह स्थित मुद्रा राईस मिल में कार्यरत कर्मी की मौत का मुवावजा दिलाने के क्रम में कॉ. राजेश यादव और कॉ. राजेश सिन्हा सहित अन्य 500 अज्ञात निर्दाेषो पर किये गये झुठे मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई। बताया गया उक्त दोनों मुद्दो को लेकर 31 जनवरी को एक प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। जिसमें जिले से कई कार्यकर्ता और अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में 11 फरवरी को राज्य स्तरीय ऐपवा प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 12 फरवरी को ऐपवा स्थापना दिवस के मौके पर गिरिडीह में आयोजित में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को चर्चा की गई। बताया गया कि ऐपवा की महासचिव कॉ. कविता कृष्णन सहित शीर्ष नेताओं की उपस्थिति स्थापना दिवस कार्यक्रम में होगी। साथ ही बैठक में संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि माले के जनाधार को बढ़ते देख कई दल अब घबरा गये है और वे माले को डायरेक्ट निशाना कर रहे है। कहा कि गिरिडीह विधानसभा में 3 बार लाल झण्डा रहा है, अब लगातार लाल झंडा रहे इसके लिए प्रयास जारी है।
बैठक में गुड़िया देवी, सरिता देवी, कलावती देवी, वीना कुमारी, कौशल्या देवी, चिंता देवी, रिंकी देवी, फुला देवी, सुलेखा देवी, सविता देवी, किरण देवी, ललिता देवी, जिलेबिया देवी, माला देवी, गायत्री देवी, प्रीति देवी, सुगंती देवी, कदम देवी, निशांत भास्कर, तेजो प्रसाद आदि उपस्थित थे।