उसरी नदी में डूबने से उदनाबाद के दो बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम
- नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से हुई घटना
- एक ही परिवार के थे दोनों बच्चे, परिजनों का हाल बेहाल
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद के उसरी नदी में नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे है। घटना से परिजनों सहित पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। वहीं बच्चों के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को उदनाबाद गांव के मुरली राम के 12 वर्षीय बेटे मयंक कुमार और गोपाल राम के बेटे गौरव कुमार नहाने के लिए उसरी नदी गए हुए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनांे की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और दोनांे बच्चो के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
Please follow and like us: