गुमगी में हुआ आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
- एसडीएम ने शिविर में आये आवेदनों का लिया जायजा
- कहा आवेदन पर ऑन द स्पॉट हो रही है कार्रवाई
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत के दुर्गामंडप के प्रांगण में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में मुख्य रूप से खोरिमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र सिंह और तिसरी प्रमुख नीलम देवी उपस्थित थी।
एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने आपके सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम शिविर में पहुंच कर लगाए गए स्टॉल का जायजा लिए। कितना आवेदन मिला और अभी तक कितने आवेदन का निष्पादन किया गया सहित कई बातों की जानकारी ली गई। एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम शिविर में जो भी संबंधित विभागों में आवेदन प्राप्त हो रहा है। जिसमें कई आवेदन का ऑन द स्पॉट काम किया जा रहा है, तो कुछ आवेदन ऐसा है जो सही जांच कर सही व्यक्ति को लाभ मिल सके उसके लिए तिसरी मुख्यालय में 10 दिनों के अंदर निष्पादन किया जायेगा।
मौके पर जिला परिषद राम कुमार रावत, सीओ असीम बाड़ा, बीपीओ राज कुमार हेंब्रम, रोजगार सेवक रोहित मरांडी, अंचल ऑपरेटर अमित कुमार, विक्की सिन्हा, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।