LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीहः डुमरी में तेज गति ने हाईवा ने बाईक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत

गिरिडीहः
डुमरी के रागांमाटी के गट्टीगढ़ा गांव में नेशनल हाईवे -2 के बाईपास सड़क के समीप रविवार दोपहर हाईवा के चपेट में आने से बाईक सवार युवक की मौत मौके पर हो गया। वहीं मृतक के साथ का युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक युवक का पहचान सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी प्रतापपुर गांव निवासी बेनी महतो के 23 वर्षीय बेटा राजेन्द्र महतो के रुप में किया गया है। जबकि गंभीर रुप से जख्मी युवक चिचाकी के पीपराडीह गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश महतो है। घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां राजेन्द्र महतो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सुरेश महतो के इलाज में चिकित्सक जुटे हुए थे। लेकिन चिकित्सकों ने सुरेश को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों युवक पढ़ाई करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिशियिन का काम भी करता था।

मृतक राजेन्द्र महतो अपने दोस्त सुरेश के साथ बुलेट बाईक से धनबाद सांउड सिस्टम खरीदने जा रहा था। निमियाघाट थाना क्षेत्र के गट्टीगढ़ा गांव में हुए घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों युवक बुलेट से धनबाद जा रहे थे। जबकि घटनास्थल नेशनल हाईवे में कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकाॅन का हाईवा निर्माण स्थल में मिट्टी गिराने जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर काफी लापरवाही के साथ काफी तेज गति से हाईवा चलाते निर्माण स्थल की और जा रहा था। लापरवाही के साथ चला रहे हाईवा चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण बुलेट सवार दोनों दोस्त हाईवा के चपेट में आ गए। इसे राजेन्द्र महतो की मौत आॅन द स्पाॅट हो गया। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। जहां राजेन्द्र महतो का शव देखकर परिजन बेसुध हो गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons