LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सिविल सर्जन से की पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता ने मुलाकात

  • डुमरी रेफरल अस्पताल में व्याप्त कमियों से कराया अवगत
  • कमियों को दूर करने की की मांग

गिरिडीह। डुमरी रेफरल अस्पताल में व्याप्त कमियों को दूर करने की मांग को लेकर क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल गिरिडीह सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर अस्पताल के विभिन्न कमियों को दूर करने की दिशा में पहल करने की मांग की। ताकि डुमरी क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण अस्पताल में आनेवाले मरीजों को समूचित लाभ मिल सके। पूर्व जिप सदस्य ने सीएस को एक मांग पत्र सौंपकर उस पर आवश्यक पहल करने की अपील की। सीएस ने आवश्यक पहल का आश्वासन दिया।

जिप सदस्य ने सीएस को बताया कि तकनीकी कारणों से अस्पताल में बंद पड़े एक्स-रे मशीन एवं दंत चिकित्सा में प्रयोग आने वाले उपकरणों का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही बीते कुछ माह से दवाई की उपलब्धता नहीं रहने से अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। जबकि महिला चिकित्सक के नहीं रहने से महिलाओं मरीजों एवं प्रसूताओं का सही इलाज नहीं हो पा रही है। पूर्व जिप सदस्य ने सीएस से मांग की कि अस्पताल में महिला की चिकित्सक प्रतिनियुक्ति कर सभी चिकित्सकों की ड्यूटी पूरे समय अवधि तक अस्पताल में सुनिश्चित किया जाये।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons