मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप, गांवा थाना में दिया आवेदन
- पड़ोस के ही ललन सहित अन्य पर लगाया मारपीट का आरोप
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के बिरने निवासी संगीता देवी पति सकलदेव शर्मा ने गावां थाना में आवेदन देकर पड़ोस के ही लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि शनिवार की सुबह पड़ोस के ही ललन कान्दू, अनिता देवी आदि उनके जमीन पर जानवर बांधने लगा। जिसका विरोध करने पर सबों ने गाली देते हुए मारपीट करने लगे। इस बीच लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से वार उसे घायल कर दिया। वहीं मुझे वस्त्रहीन करने का भी प्रयास किया गया।
बाद में उनलोगों ने मेरे सोने का गले की चेन भी छीन लिया। जबकि दूसरे पक्ष के ललन साव ने मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप को झूठ बताते हुए कहा कि महिलाएं आपस में लड़ रही थी। जब हम वहां गए तो उसका बेटा लाठी से मेरे हाथ में मार दिया और उसकी मां वहीं गिरी हुई थी। मारपीट का आरोप झूठा है।
Please follow and like us: