LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरिया कॉलेज में नवनिर्मित भवन का हुआ विधिवत् उद्घाटन

  • कुल सकल उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में हो खर्च: विनोद कुमार सिंह
  • विधायक ने विधायक फंड से दस लाख देने की की घोषणा

गिरिडीह। सरिया कॉलेज सरिया में नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन का विधिवत् उद्घाटन बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ एमके सिंह तथा कॉलेज के सचिव जानकीलाल डागा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं छात्रों के द्वारा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कॉलेज परिवार के द्वारा आमंत्रित अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वाकई में आज का दिन सरिया कॉलेज के लिए ऐतिहासिक है। इस तरह के भवन बन जाने से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी सहुलियत होगी। कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में कुल खर्च करने के मामले में भारत बहुत पीछे है। कहा की शिक्षा के क्षेत्र में कुल सकल उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा खर्च करने की जरूरत है। वर्तमान समय में सरकार रक्षा के क्षेत्र में पैसा खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा के क्षेत्र में सरकार खर्च करेगी तो यहां के विद्यार्थी नए-नए टेक्नोलॉजी का अविष्कार करेंगे, ऐसी परिस्थिति में सरकार को विदेशों से टेक्नोलॉजी या हथियार खरीदने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कॉलेज में विज्ञान संकाय शुरू करने के लिए विधायक मद से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।


विशिष्ट अतिथि विनोबा भावे के कुल सचिव एमके सिंह ने कहा कि शिक्षा हमें सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्व के बारे में बोध कराती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में कॉलेज के समक्ष आने वाली चुनौतियों को अगले 5 साल के लिए तैयार रहने की बात कही। साथ ही विज्ञान की पढ़ाई जल्द से जल्द इस कॉलेज में हो इस दिशा में पहल करने की बात की गई। वहीं पूर्व विधायक श्री नागेंद्र महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरिया कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है जो बधाई के पात्र हैं। विद्यार्थियों को भी अपने कैरियर के प्रति जागरूक एवं मेहनत करने की जरूरत है।


सचिव जानकी लाल डागा ने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों के सहयोग के बदौलत 1984 में सरिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई। सभी के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो सकता था। इस अवसर पर कॉलेज के दोनों संकाय के टॉपर दीपक कुमार स्वर्णकार एवं रूपांशी प्रेम कुमार को अतिथियों ने शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो आरके मिश्रा ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो प्रमोद कुमार ने दी।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, शासी निकाय के सदस्य राजेश कुमार जैन, पंकज अग्रवाल संतोष जैन, भोला लाल मंडल, डॉ राजेश कुमार, डॉ धर्मवीर सरिया प्रमुख रामपति वर्मा, गप्पू जैन, नकुल मंडल, इंटर कॉलेज के सचिव खूबलाल मिस्त्री, परमेश्वर मोदी, संजय मोदी, संदीप जयसवाल, परमेश्वर मंडल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अरुण कुमार, कार्तिक प्रसाद यादव, वैजनाथ मिस्त्री, मुन्ना राणा, आनंद यादव, रंजीत, सतीश, सागर समेत सभी छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons