LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

दआरवीएस के बच्चों ने रक्षा बंधन के अवसर पे बनाई रंग बिरंगी राखियां

  • स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया गया रक्षा बंधन का महत्व

कोडरमा। कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया में स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ऑनलाइन कक्षा जारी है। स्कूल प्रबंधक के द्वारा बच्चों के बीच समय-समय पर कई तरह के आर्ट क्राफ्ट कार्यक्रम कराए जाते है। रविवार को सावन पूर्णिमा है जिसमें बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेगी। इस पर्व को यादगार बनाने हेतु शनिवार को कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को राखी बनाना बताया गया। उत्साहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगी राखी बना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने सुपारी, लॉन्ग,मोती, चावल, रूई के अलावा विविध प्रकार की घरेलू वस्तुओं का इस्तेमाल कर सुंदर व मनमोहक राखियां बनाई।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की शिक्षिका कोमल, श्रुति, मनाली, एकता, अर्चना और शिक्षक अनिल एवं आकाश ने बच्चों को ऑनलाइन अपना मार्गदर्शन दिया। वहीं प्राचार्य रश्मि बरनवाल ने बच्चों को राखी की महत्ता बताते हुए कहा कि ये भाई बहन के प्यार का पावन पर्व है। रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए प्रार्थना करती है और भाई भी बहन की सुरक्षा के लिए प्रतिज्ञा लेते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons