जिला योजना पदाधिकारी ने जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
- कहा जन्म एवं मृत्यु का निबंधन शतप्रतिशत होगा ऑनलाईन
कोडरमा। जिला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति (जीवनांक) के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जन्म एवं मृत्यु का निबंधन शतप्रतिशत ऑनलाईन करने एवं इसमें आने वाले कठिनाईयों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। कोडरमा जिला में कुल 188 रजिस्ट्रकरण इकाई है। जिसमें 184 रजिस्ट्रकरण इकाई ऑनलाईन कार्यरत है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृष्णमूर्ति प्रसार सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जन्म एवं मृत्यु निबंधन क्यों जरूरी है साथ हीं जन्म एवं मृत्यु निबंधन में होने वाली समस्याओं को दूर करने की जानकारी के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को भरने हेतु विस्तृत जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 ई0 के प्रावधानों के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान विलम्ब से किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन, सरोगेसी, एआरटी और इन बिट्रो फर्टिलाइजेशन तकनीक द्वारा जन्मे बच्चों को रजिस्ट्रेशन एवं गुमशुदा व्यक्तियों तथा गोद लिये गये बच्चों के रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही कोविड 19 से मृत व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने तथा मृतक के निकटतम परिजन के द्वारा मांगे जाने पर मृत्यु का कारण चिकित्सा प्रमाण पत्र फौरन 04/04 ‘क’ में उपलब्ध कराने का निर्देश है, लेकिन मृतक के परिजन फॉरम 04 या0 4 ‘क’ से संतुष्ट नहीं है तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये। गाईडलाईन के अुनसार सरकार द्वारा जिला स्तर पर गठित समिति के द्वारा कोविड 19 से मृत्यु का प्रमाण पत्र में शामिल एनेक्सर 2 में दिया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बीडीओ चंदवारा संजय याजव, बीडीओ मरकच्चो पप्पु रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सीटी मैनेजर राजकुमार वर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।